
नई दिल्ली। एनआईए ने दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट मामले में एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इस मामले में गिरफ्तार होने वाला नौवां व्यक्ति यासिर अहमद डार है, जो जम्मू -कश्मीर के श्रीनगर के शोपियां का निवासी है। एनआईए ने यासिर अहमद डार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 26 दिसंबर तक एनआईए की कस्टडी में भेजने का आदेश दिया।
एनआईए की जांच से राष्ट्रीय राजधानी को दहला देने वाले इस कार बम विस्फोट के पीछे की साजिश में डार की सक्रिय भूमिका का खुलासा हुआ है। वह इस साजिश का एक सक्रिय भागीदार था और उसने आत्मघाती अभियानों को अंजाम देने के लिए कसम खाई थी। जांच से यह भी पता चला है कि डार इस मामले के अन्य आरोपियों के साथ निकट संपर्क में था जिसमें बमबारी को अंजाम देने वाला मृत अपराधी उमर उन नबी और मुफ्ती इरफान शामिल हैं।






