उत्तर प्रदेश
बाराबंकी स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ”ब्रोन्कियल अस्थमा” पर सीएमई का आयोजन
लखनऊ। आज बाराबंकी स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में ब्रोन्कियल अस्थमा पर सीएमई का आयोजन हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर रवि भास्कर को वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया।
डॉक्टर रवि भास्कर ने एलर्जिक ब्रोंकोपुलमोनरी एस्परगिलोसिस (एबीपीए) विषय पर चर्चा करते हुए उपस्थिति चिकित्सकों के समक्ष कई जानकारियाँ साझा की। इस सीएमई के सम्बन्ध में बताते हुए डॉक्टर रवि भास्कर ने कहा कि ‘‘इस तरह के व्यापक सूचनात्मक सत्रों का हिस्सा बनना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है। हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को मैं धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे यह अवसर प्रदान किया।‘‘