नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मानना है कि देश के मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्यान में रख कर वोट देते हैं और इसलिए विपक्षी दलों के एकजुट होकर लडऩे की बात से भाजपा को कोई डर नहीं है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य एवं व्यवहार को ठीक रखने पर ध्यान दिया जाएगा। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के एक प्रमुख नेता ने यह बात कही।
यह पूछे जाने पर कि नये संसद भवन के उद्घाटन का करीब 19 विपक्षी दलों के बहिष्कार को आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ लामबंद एकजुट विपक्ष की चुनौती की संभावना के रूप में देखते हैं, पार्टी नेता ने कहा कि हां, यह सही है कि वे दल आम चुनाव में एकजुट हो कर आ सकते हैं, लेकिन देश में हमारे मतदाताओं के मन में श्री मोदी की छवि अंकित हैं और किसी भी चुनाव में वे श्री मोदी की छवि एवं उपलब्धि को ध्यान में रख कर वोट करते हैं। हालांकि उन्होंने माना कि भाजपा के ज़मीनी कार्यकर्ताओं के कार्य एवं व्यवहार का असर होता है, इसलिए पार्टी के शीर्ष नेतागण जब भी सांगठनिक बैठकों में जाते हैं तो कार्यकर्ताओं को यही समझाते हैं कि मतदाता उनके कार्य व्यवहार से भी प्रभावित होता है। इसलिए वे समाज में सबसे मिलते जुलते रहें और अच्छा व्यवहार बनाये रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भी स्वयं कार्यकर्ताओं को यही संदेश देते हैं।