न्यूयार्क। भारत ने पाकिस्तान में रहने वाले लश्कर-ए-तोएबा नेता साजिद मीर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए जाने में रोड़ा अटकाने के लिए बुधवार को चीन पर निशाना साधा और कहा कि यह आतंकवाद के अभिशाप से लडऩे के लिए वास्तविक राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को दर्शाता है। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी बैठक में कहा कि यदि हम आतंकवादियों को नहीं पकड़ सकते हैं, तो हमारे पास वास्तव में आतंकवाद की इस चुनौती से लडऩे के लिए आवश्यक राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। इसी बीच, भारत ने यूएन असेंबली में साजिद मीर का ऑडियो चलाकर चीन-पाकिस्तान की पोल खोल दी। गुप्ता ने मीर का एक ऑडियो क्लिप चलाया, जिसमें उसे मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादियों को निर्देश देते हुए सुना जा सकता है।
प्रकाश गुप्ता ने कड़े शब्दों में कहा कि यदि तुच्छ भू-राजनीतिक हितों के कारण आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास विफल होते हैं, तो आतंकवाद की इस चुनौती से ईमानदारी से लडऩे को लेकर हमारे पास सचमुच वास्तविक राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं है। गुप्ता ने संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी बैठक में कहा कि आतंकी कृत्य तो आतंकी कृत्य होता है, यह बात बिलकुल स्पष्ट और सरल है। ऐसे कृत्य को किसी भी तरह से जायज ठहराए जाने को कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।