सीलिंग का विरोध: सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से रखी अपनी मांग
लखनऊ। आज इंदिरा नगर सेक्टर 8 चौराहे पर आवास विकास परिषद द्वारा सीलिंग के विरोध में सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने इंदिरा नगर व्यापारी संघर्ष समिति के तत्वावधान में एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से बैठ कर उत्तर प्रदेश सरकार से आवास विकास परिषद के अधिकारियों से यह मांग रखी है। अपनी मांग रखते हुए व्यापारियों ने कहा कि ”सीलिंग की वजह से हजारों व्यापारियों का रोजगार छिन जाएगा । व्यापारियों के परिवार के हितों का संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया जाए, नहीं तो हजारों व्यापारियों और उनसे संबंधित कर्मचारियों के परिवार का भरण पोषण ना होने के कारण भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे । इसलिए सरकार से विनम्र निवेदन है कि व्यापारी हितों का संज्ञान लेते हुए सीलिंग की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाई जाए व व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाए।”
इस विरोध प्रदर्शन में हिमांशु भट्ट ,गोपाल अग्रवाल, वी एम सिंह, देवेंद्र गुप्ता ,शेखर कुमार,अमिताभ श्रीवास्तव, असीम चंद्र,विकी दयालानी, देवेश उपाध्याय, संजीव गुप्ता, शिव प्रसाद दुबे, सरवन जसवानी, प्रदीप सचदेवा, तरुण वाधवानी, रोहित चतुर्वेदी, राम मोहन अग्रवाल ,राजीव अरोड़ा, अनिल अग्रवाल, इमरान फरीदी, पारुल सिंह, सविता अग्रवाल, डॉ खुर्शीद आलम,देवेंद्र श्रीवास्तव,सचिन अग्रवाल,सरोज कुमारी,अंकुर लखवानी,निखिल तोलानी, निखिल विशनानी, अटल सिंह,सुधांशु शर्मा ,आशीष अग्रवाल,कीर्ति चौधरी आदि सैकड़ों व्यापारी शामिल रहेl