तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद से समान नागरिक संहिता पर देश भर में बहस जारी है। इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने यूसीसी को लेकर पार्टी के रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें पहले यह देखना है कि आखिर सरकार का प्रस्ताव क्या है। सरकार ने अभी तक ड्राफ्ट नहीं रखा है और न ही हितधारकों के साथ किसी भी तरह की कोई चर्चा शुरू की है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने फैसला लिया है कि वह तब तक कुछ नहीं कहेगी, जब तक ड्राफ्ट सामने नहीं आता। समान नागरिक संहिता को लेकर चिंता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक डर है कि इससे विभिन्न समुदायों को मिले अधिकारों का हनन हो सकता है। हमें हिंदू कोड बिल लाने के लिए भी आजादी के बाद नौ साल लगे और इसलिए लोगों को समझाने में समय लगता है।
Related Articles
Check Also
Close