कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल टीएमसी का दबदबा कायम है। टीएमसी बड़ी सफलता हासिल करते दिख रही है। मौजूदा नतीजों के देखें तो साफ पता चलता है कि टीएमसी ने 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हासिल किए गए जनादेश को ग्रामीण चुनाव में भी बरकरार रखा है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा घोषित अब तक के नतीजों में टीएमसी भारी बढ़त बनाए हुए है, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी है। राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि शाम साढ़े सात बजे तक 63,329 सीटों में से 27,985 सीटों पर मतगणना हो चुकी थी। इसमें सत्तारूढ़ टीएमसी ने 18,606 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली थी, जबकि 8,180 सीटों पर आगे चल रही थी। बीजेपी 4,482 सीटें जीत चुकी है और 2,419 सीटों पर आगे चल रही है। खबर लिखे जाने तक कुल मिलाकर 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए काउंटिंग जारी थी। कांग्रेस ने 1,073 सीटें जीतीं और 693 पर आगे चल रही है।