उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
चुनाव से पहले इंडिया और एनडीए से दूर ही रहेगी बसपा – मायावती
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की मीटिंग बुलाई और तैयारियों की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन और भाजपा की लीडरशिप वाले एनडीए गठबंधन से चुनाव में दूर ही रहने की बात कही। हालांकि एक और बात कही है, जिससे संकेत मिलते हैं कि वह राज्यों में सत्ता की हिस्सेदार बनने पर विचार कर सकती है।
मायावती ने इस दौरान किसी राज्य का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने विधायकों को तोडऩे का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जातिवादी तत्त्व साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर तोडफ़ोड़ करते हैं। इस तोडफ़ोड़ की काट भी मायावती ने निकाली है। उन्होंने कहा कि यदि बसपा अब किसी चुनाव में बैलेंस ऑफ पावर बनती है, तो फिर लोगों के हिसाब से सरकार में शामिल होने पर विचार किया जाएगा।