लखनऊ: AIIMS के पूर्व हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ द्वारा 6 अगस्त को निःशुल्क परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन
लखनऊ। अनियमित एवं गलत खान-पान और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के चलते वजन बढ़ने की वजह से कम उम्र में घुटनों की समस्या, स्पाॅन्डलाइटिस एवं अन्य हड्डी के रोग व जोड़ों का दर्द आजकल लोगों में आमतौर पर देखे जा सकता है।
इन समस्याओं को गम्भीर बीमारी में बदलने से पहले ही जाँच कराने व इलाज कराने की जरूरत है। इन समस्याओं के लिए दिल्ली स्थित एम्स के पूर्व हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डाॅ0 शिवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा हड्डी रोग, जोड़ों का दर्द एवं दन्त समस्याओं से संबंधित निःशुल्क परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन आने वाले रविवार 6 अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक इन्दिरा नगर स्थित कन्वेंशन सेंटर के बगल ए-733 में किया जा रहा है।
इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त कुछ जाँचें एवं सेवायें भी मुफ्त दी जाएंगी और डिजिटल एक्स-रे में 20 प्रतिशत की छूट भी रहेगी। हड्डी रोग से पीड़ित समस्त रोगी इस निःशुल्क परामर्श एवं जाँच शिविर में स्वास्थ लाभ ले सकते हैं।