दिसपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम में परिसीमन को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने इसे असम के इतिहास में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि बताया। चुनाव आयोग ने हाल ही में असम में परिसीमन की अधिसूचना जारी की थी, जिसे राष्ट्रपति ने बुधवार को मंजूरी दी। चुनाव आयोग ने 11 अगस्त को असम में परिसीमन पर अपनी अंतिम रिपोर्ट पब्लिश की थी। परिसीमन को किसी देश या विधायी निकाय वाले प्रांत में क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाएं तय करने का कार्य या प्रक्रिया के रूप में परिभाषित किया गया है। यह लोकसभा और विधानसभा सीटों की सीमाओं को फिर से निर्धारित करने की प्रक्रिया है। हालांकि राज्य में अल्पसंख्यक संगठनों ने इस कदम पर असंतोष जताया। रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पसंख्यकों के लिए सीटों में कथित कटौती और मौजूदा विधायकों के अपने निर्वाचन क्षेत्र गंवाने की शिकायतें सामने आई हैं। परिसीमन में सुप्रीम कोर्ट के आरक्षित सीटों की संख्या आठ से बढ़ाकर नौ की गई है।