‘‘चरक जयंती 2023’’ कार्यक्रम का आयोजन, चरकाचार्य सम्मान से सम्मानित किए गए विशेषज्ञ
लखनऊ। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा रविवार 20 अगस्त को ‘‘चरक जयंती 2023’’कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11ः00 से अपराह्न 03ः00 बजे तक जियामऊ स्थित विश्व संवाद केन्द्र में किया गया।
इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जामनगर, गुजरात स्थित आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डाॅ0 राम बाबू द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में नए तरीके से शोध किए जाने की जरूरत है। आयुर्वेद छात्र एवं चिकित्सकों से बीमारियों की बदली परिस्थितियों के अनुसार दवाओं को खोज करें।
कार्यक्रम में आयुर्वेद के पूर्व निदेशक डाॅ0 के.के. ठुकराल ने दिनचर्या एवं ऋतुचर्या पर प्रकाश डाला। इसके उपरान्त डाॅ0 बीएल सिंह एवं डाॅ0 पदमाकर सिंह ने चरक संहिता पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान मेडिकल काॅलेजों में वर्ष 2017 बैच के सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को बाल चरक सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया। इनके साथ ही आयुर्वेद के विशेषज्ञों को चरकाचार्य सम्मान 2023 देकर सम्मानित किया गया।