भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार और घोटोलों का युग था। गरीबों और उनके पैसों को लूटा गया, लेकिन अब एक-एक पैसा सीधे गरीबों के बैंक खातों में जा रहा है। श्री मोदी मध्यप्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त साढ़े पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के नागरिक वर्ष 2014 के पहले के भ्रष्टाचार और घोटालों के दौर को भूल नहीं सकते और अब नागरिकों का सरकार पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा लोग करों का भुगतान कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि उनका सरकार में विश्वास है और उनके पैसों का सही इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में 13.50 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी से बाहर आ गए हैं। आयकर रिटर्न के आंकड़ों से पता चलता है कि बीते नौ साल में भारतीयों की औसत आय बढ़ी है। यह 2014 में चार लाख रुपए से बढक़र अब 14 लाख रुपए हो गई है। लोग निम्न वर्ग से उच्च आय समूहों तक पहुंच गए हैं।
गरीबों का सरकार में विश्वास बढ़ा
पीएम ने कहा कि भारतीयों का सरकार में भी विश्वास बढ़ा है। वे इसी विश्वास के साथ अपनी कमाई की पाई-पाई पर टैक्स अदा कर रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था अब दुनिया में पांचवें स्थान तक पहुंच गई है, लेकिन 2014 में यह दसवें स्थान पर थी। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के अधिकार और उनके पैसों को लूटा गया। 2014 से पहले गरीबों को खूब लूटा गया। 2014 से पहले का युग भ्रष्टाचार और घोटालों का था, लेकिन अब गरीबों की पाई-पाई सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है।