भुवनेश्वर। जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए ओडिशा सरकार बड़ा कदम उठाने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार कैदियों के शरीर पर जीपीएस डीवाइस लगाकर उन्हें घरों में ही कैद करने का प्लान बना रही है। सरकार यह कदम जेलों में कैदियों की बढ़ती संख्या को रोकने और उनपर होने वाले खर्च के चलते उठाने जा रही है। ओडिशा के जेल प्रशासन ने सरकार के समक्ष इस प्रस्ताव को रखा है। वहीं, कैदियों पर जीपीएस लगाकर उनकी निगरानी करने वाला ओडिशा पहला राज्य बन जाएगा।
डीडी प्रिजन मनोज छाबड़ा के मुताबिक इस जडिवाइस का खर्च 10 से 15 हजार के बीच रहेगा। अगर कोई कैदी तय सीमा से बाहर जाने की कोशिश करेगा तो यह डिवाइस अलर्ट कर देगी। इस डिवाइस को कैदी के टखने से जोड़ा जाएगा । अगर इससे किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ होती है तो यह अलर्ट भेजेगा। छाबड़ा ने कहा कि अभी सरकार इस कदम पर विचार कर रही है। जो छोटे अपराधी हैं उन्हें कैद करने के लिए इस डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है।