उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
राज्य विद्दुत परिषद जू.ई. संगठन (बांदा क्षेत्र) ने किया विद्युत व्यवस्था सुधार गोष्ठी का आयोजन
चित्रकूट । आज दिनांक 9 सितंबर 2023 को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन बांदा क्षेत्र, बांदा द्वारा “विद्युत व्यवस्था सुधार गोष्ठी” का आयोजन जनपद चित्रकूट के आरोग्यधाम के कैंपस में किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में इं० सुनील कपूर (मुख्य अभियंता) की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में इं० जे० पी०एन०सिंह (मुख्य अभियंता) ट्रांसमिशन झांसी जोन एवं अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन के अंचल संरक्षक इं०डी०सी०शर्मा, आल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं०आर०के० त्रिवेदी एवं राज्य विद्युत परिषद परिषद जूनियर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश , महासचिव इंजीनियर इं०जी०बी० पटेल सर, दक्षिणांचल के अध्यक्ष इंजीनियर राजवीर सिंह एवं बांदा जोन के क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में “विद्युत व्यवस्था सुधार गोष्ठी” का आयोजन किया गया। गोष्ठी में चारों जनपदों बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता संगठन के सदस्य उपस्थित रहे ।
इस विद्युत व्यवस्था सुधार गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों एवं वर्तमान में विद्युत विभाग एवं राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु *वाणिज्यिक एवं तकनीकी तथा व्यवहारिक बिंदुओं पर* सफलतम क्रियान्वयन के हेतु विचार विमर्श किया गया। जिससे भविष्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ न्यूनतम लाइन हानियां तथा ए०टी०एंड सी० हानियां को कम किया जा सके।
मुख्य अतिथि इं०सुनील कपूर मुख्य अभियंता जी सरकार द्वारा चलाई जा रही राजस्व वसूली एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर जोर दिया तथा साथी फील्ड में आ रही और अभियंता एवं सहायक अभियंता के साथ राजस्व वसूली में आ रही समस्याओं को देखते शासन एवं प्रशासन का सहयोग देने की बात कही आपके द्वारा उपभोक्ताओं के जागरूकता के लिए उपभोक्ताओं से भी अपील किया कि वह अपना विद्युत का बिल समय से जमा करें एवं बिलिंग एजेंसी को भी उपभोक्ताओं को समय से बिल सही बिल उपलब्ध कराने हेतु आदशित करने की बात कही।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की केंद्रीय केंद्रीय महासचिव इंजीनियर इं०जी०बी० पटेल द्वारा या जिला के अंतर्गत प्रत्येक सबस्टेशन पर मैनपावर की समस्या को लेकर मुख्य अभियंता को अवगत कराया गया। पिछले 10 सालों में उत्तर प्रदेश में सौभाग्य योजना के अंतर्गत करोड़ कनेक्शन दिए गए जिनके संचालन हेतु मैनपावर की व्यवस्था नहीं की गई या जिला के अंतर्गत प्रत्येक उपकेंद्र पर उनकी आवश्यकता के अनुसार मैनपॉवर काफी कम है क्योंकि प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करने हेतु मैनपॉवर उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध होना आवश्यक है। इसी क्रम में जनपद के सभी सदस्यों ने अपने-अपने समस्याओं से माननीय मुख्य नेताओं को अवगत कराया और मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं का निराकरण हेतु खुले मन्च से आश्वासन दिया गया।