रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीसरे समन पर भी आज यहां ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जमीन घोटाला केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए 9 सितंबर को उन्हें रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय पहुंचना था लेकिन वह नहीं आए। ईडी दफ्तर की बैरिकेडिंग की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री उसी रास्ते से गुजरते हुए दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकल गए। मुख्यमंत्री दिल्ली में आज रात राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में भाग लेंगे। इस भोज के लिए राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निमंत्रण भेजा है। गौरतलब है कि सीएम ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और पीड़क कार्रवाई पर रोक की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि जमीन घोटाला केस में ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया था लेकिन तब स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में व्यस्तता का हवाला देकर वह नहीं आए। फिर उन्हें दूसरा समन जारी किया गया और 24 अगस्त को बुलाया गया। तब सीएम ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष के तहत की जा रही है और वह कानूनी कार्रवाई को बाध्य होंगे। इसके बाद जब उनको तीसरा समन जारी किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जब तक वहां से कोई फैसला नहीं आता समन पर रोक लगे। तीसरी बार उनको 9 सितंबर को तलब किया गया था।