नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद गुरुवार (5 अक्टूबर) से होने जा रहा है। वर्ल्ड कप में 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले 10 टीमों के कप्तान एकसाथ नजर आए। सभी कप्तानों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया।
बीसीसीआई ने कप्तानों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। बीसीसीआई ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘10 कप्तान और एक मकसद।’ बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए फोटो पर क्रिकेट फैंस अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि विलियमसन वर्ल्ड कप 2019 के फोटोशूट में विराट कोहली के पास खड़े थे। वहीं, विलियमसन अब रोहित के नजदीक खड़े हैं।