उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
चित्रकूट : DM, SP ने ”यातायात जागरूकता रैली” को हरी झण्डी दिखा किया यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ
चित्रकूट। आज दिनाँक 1 नवम्बर 2023 को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृन्दा शुक्ला द्वारा धनुष चौराहा स्थित यातायात केंद्र से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह नवम्बर – 2023 का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थित रहे।
”यातायात माह” के शुभारम्भ पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के सम्बन्ध में चित्रकूट पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं पम्पलेट्स के माध्यम से आम – जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा । यातायात माह के दौरान 03 सवारी, बिना हेलमेट, ड्रिंक एण्ड ड्राइव तथा ओवरलोड, ओवरस्पीड वाहनों का चेकिंग अभियान चलाकर चालान किये जायेगें । आज जगमोहन सिंह बालिका इंटर कॉलेज, ज्ञान भारती इंटर कॉलेज व गोपाल दास निर्मला देवी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के उपस्थित छात्र/छात्राओं के माध्यम से आम – जनमानस को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा जिससे आमजन यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर इनका पालन करेगे तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी । वाहन चालकों से सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय हेडफोन या मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने की अपील की गयी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक यातायात, मनोज कुमार पीआरओ, निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी सहित यातायात व पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।