मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से चुनाव आयोग और बीजेपी पर निशाना साधा है। राउत ने शिवेसना के टूटने और फिर पार्टी के निशान के हुए बंटवारे को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर आप पाकिस्तान में जाकर भी किसी से पूछेंगे कि शिवसेना किसकी है, तो लोग बोलेंगे की बाला साहेब ठाकरे की। मगर चुनाव आयोग को ये बात मालूम नहीं है। राउत ने कहा कि चुनाव आयोग को अब भरोसा नहीं है।
वह केंद्र सरकार की तोता हो गई है। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी स्वार्थी पार्टी हो गई है। बीजेपी चीन और मणिपुर पर बात नहीं करती है, मगर सिर्फ सेल्फी लेती रहती है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राउत ने कहा कि बीजेपी को इन चुनावों में पांचों ही राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ेगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बंटवारे पर बात करते हुए कहा कि ये शरद पवार की पार्टी है।