देहरादून। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में पिछले 16 दिन से फंसे 41 मजदूरों को सुरंग से निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं। बचाव टीमें काम में जुटी हुई हैं। अगर सब कुछ सही रहा और कोई बाधा नहीं आती है, तो मजदूरों को आज ही बाहर निकाला जा सकता है। रेस्क्यू टीमें रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से ड्रिलिंग कर रही हैं। रेट होल माइनर्स ने 11.3 मीटर तक की खुदाई कर ली है और अब 1.7 मीटर की खुदाई ही बची है। ऐसे में आज दोपहर बाद तक बाकी की खुदाई पूरी होने की उम्मीद है।
खुदाई होने के बाद इसमें 800 मिमी व्यास की पाइप डाली जाएगी, जिसके जरिए मजदूर बाहर आएंगे। रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है। मजदूरों को निकालने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा। मजदूर सुरंग में करीब 60 मीटर की दूरी पर फंसे हैं। मैन्युअल हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए दो प्राइवेट कंपनियों की दो टीमों को लगाया है। एक टीम में 5 एक्सपर्ट हैं। उधर, सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में सोमवार को अस्थायी मीडिया सेंटर सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड और साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है। उधर, सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में सोमवार को अस्थायी मीडिया सेंटर सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान उत्तराखंड शासन के सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड और साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है।