शिक्षा और राजनीति साथ-साथ नहीं चल सकती है; स्ववित्तपोषित विद्यालय के वार्षिक अधिवेशन में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ। स्ववित्तपोषित विद्यालय के वार्षिक अधिवेशन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की शिक्षा और राजनीति साथ साथ नहीं चल सकती है शिक्षा में राजनीति का कोई काम नहीं है।
आज अटल कन्वेंशन सेण्टर में स्ववित्तपोषित विद्यालय के वार्षिक अधिवेशन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की राज्य सरकारें , केंद्र सरकारे द्वारा सभी को शिक्षित करना आसान कार्य नहीं है। ऐसे में समाज को साथ आना होगा। उन्होंने कहा की शिक्षा का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। रक्षामंत्री ने कहा की नई शिक्षा नीति सभी को बदल देगी। यह नीति रटने को समाप्त कर मानसिक स्तर को दर्शाएगी , पुराने प्रवृति पर अंकुश लगेगा।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की यह एसोसिएशन सबको शिक्षा एवं सामान अधिकार मिले इस पर कार्य कर रहा है। प्रदेश सरकार आपकी हर संभव सहायता करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आनंद द्विवेदी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समक्ष आ रही समस्या को बताया, जिसके निस्तारण का आश्वाशन दिया गया।
कार्यक्रम में महापौर सुषमा खर्कवाल , विधान परिषद् सदस्य मुकेश शर्मा , अविनेश सिंह, पवन सिंह, रामचंदर प्रधान , प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के सभी सद्श्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे , एवं कार्क्रम को सफल बनाया।