पटना। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि वेबसीरीज कर्मा कॉलिंग के जरिये उन्हें बतौर कलाकार खुद को और ज्यादा एक्सप्लोर करने में मदद मिली है। रवीना टंडन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ को लेकर चर्चा में है।डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 जनवरी को रिलीज हुई कर्मा कॉलिंग में रवीना टंडन ने इंद्राणी कोठारी का किरदार निभाया है।, ‘कर्मा कॉलिंग’ अमेरिकी सीरीज ‘रिवेंज’ पर आधारित है, जो 2011-2015 के दौरान टेलीकास्ट हुई थी।रवीना टंडन ने ‘कर्मा कॉलिंग’ में नेगेटिव किरदार निभाया है। इससे पूर्व रवीना टंडन ने फिल्म अक्स में नेगेटिव किरदार निभाया था।
रवीना टंडन ने वेबसीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में अपने किरदार को लेकर बताया कि उन्होंने इस तरह का किरदार लंबे वक्त से अदा नहीं किया था। इंद्राणी कोठारी का किरदार अपनी ही दुनिया में यकीन करता है। ‘कर्मा कॉलिंग’ के जरिए बतौर कलाकार मुझे खुद को और ज्यादा एक्सप्लोर करने में मदद मिली है। ‘कर्मा कॉलिंग’ का हिस्सा बनने के लिए मैं डिज्नी प्लस हॉटस्टार की शुक्रगुजार हूं’।इंद्राणी जैसा किरदार निभाते हुए मैंने खुद को बतौर एक्टर बहुत एक्सप्लोर किया है। मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी नही किया है।