हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में मलिका बगीचा स्थित मदरसे व मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन के बाद जमकर बवाल हुआ है। नगर निगम व पुलिस टीम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में क्षेत्र के लोग सडक़ों पर उतर आए। उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे दस पुलिस कर्मियों समेत एक महिला घायल हो गई। आक्रोशित भीड़ ने वनभूलपुरा थाने में आग भी लगा दी है। घटना के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। आक्रोशित भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस टीम ने आंसू गैस के गोल दागे। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में आगजनी व पथराव की घटनाएं हुई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की कई गाडिय़ां और बस को आग के हवाले कर दिया। गुरुवार दोपहर बाद नगर निगम की टीम पुलिस व जेसीबी मशीन लेकर वनभूलपुरा थाने पहुंची।
इससे पहले मलिक का बगीचे क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मदरसे व नमाज स्थल पर पुलिस ने पहले से ही बेरिकेटिंग कर लोगों को मौके पर आने से रोक दिया। इस दौरान लोगों का मौके पर जुटना शुरू हो गया। पुलिस व निगम की टीम ने जैसे ही मदरसे को खाली कराकर जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। कुछ लोग बेरिकेटिंग तोडक़र मौके पर पहुंचे। उनकी पुलिस की साथ तीखी झड़प हुई। पत्थरबाजी के दौरान सात पुलिस कर्मियों समेत एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हलद्वानी शहरी क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया गया है। यह आदेश गुरुवार रात नौ बजे लागू हो गया और अगले आदेश तक लागू रहेगा।