अवध एकेडमी स्कूल में किया गया ‘‘अवध जम्बोरी-2024’’ का आयोजन
लखनऊ। मडियांव क्षेत्र के भरत नगर में स्थित अवध एकेडमी स्कूल में किया गया ‘‘अवध जम्बोरी-2024’’ का आयोजन। इस आयोजन में शिल्प प्रदर्शनी के साथ ही मेले का आयोजन भी किया गया। इस शिल्प प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें सड़क सुरक्षा, सौर मंडल, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया।
इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ ही अन्य को भी आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए अभिभावकों ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। उसके बाद सभी अभिभावकों अपने बच्चों के साथ फेट में लगे फूड स्टाॅलों से विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। वहीं छोटी कक्षाओं के बच्चों ने स्कूल में लगे मिकी माउस एयर झूले में खूब उछल कूद कर अपना मनोरंजन किया।
इस आयोजन के दौरान अवध एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी, कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। प्रधानाचार्या ने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया।