केसरी संघ द्वारा हैदरगढ़ के दिव्यांग जन को दी गई फोल्डिंग व्हील चेयर की सहायता

लखनऊ। दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की निरंतर सहायता करने वाले संगठन केसरी संघ ने नवरात्रों के इस पावन पर्व पर हैदरगढ़ के एक दिव्यांग जन को फोल्डिंग व्हील चेयर की सहायता देकर उसके बोझ को काफी हद तक कम करने का सराहनीय कार्य किया है।
कुछ दिनों पूर्व हैदरगढ़ निवासी इस दिव्यांग ने चलने फिरने में परेशानी होने की बात कहते हुए केसरी संघ से सहायता मांगी थी। दिव्यांग की प्रार्थना पर केसरी संघ ने कल लखनऊ के इन्दिरा नगर स्थित हेमेट अस्पताल के अस्थिरोग एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विषेषज्ञ डाॅ0 शिवेन्द्र श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा उसे फोल्डिंग व्हील चेयर की सहायता उपलब्ध कराई।
इस मौके पर डाॅ0 शिवेन्द्र श्रीवास्तव के अलावा हेमेट अस्पताल के सीएमएस दुष्यंत श्रीवास्तव, केसरी संघ के ट्रस्टी सदस्य शैलेन्द्र राय, सदस्य सूर्य प्रताप श्रीवास्तव एवं वैभव तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।









