मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कल लोकसभा चुनाव के मतदान में कोई भी व्यक्ति मतदान प्रक्रिया को बाधित करेगा उसके मकान को जमींदोज किया जाएगा। कलेक्टर अंकित अस्थाना ओर पुलिस अधीक्षक शेलेन्द्र सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ओर निष्पक्ष कराने के लिये पांच हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं प्रत्येक पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था रहेगी जो मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधि को कैमरे में कैद करेगी।
उन्होंने कहा कि जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशल मतदान केन्द्र चिन्हित किये गए हैं, वहां भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व एसएफ बल तैनात रहेगा। प्रचार प्रसार थमने के बाद बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए जिले की सीमाओं पर भी सघन चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब संवेदनशील 694 मतदान केंद्रों के इर्द-गिर्द जेसीबी मशीन रखी गई है। किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि के लिए यह तैयार रखी गई है। मतदान के समय किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि करने वालों को नहीं बक्शा जाएगा। पुलिस और प्रशासन शक्ति से निपटेगा।