
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में रविवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा सीधा-सीधा आरोप है कि यहां की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में वोट पाने के लिए हमारे संतों को, हमारे महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही हैं, बदनाम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को भागीरथ में डुबो देने का बयान टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था। वोट बैंक के दबाव में टीएमसी लगातार संतों को अपमानित कर रही है। ये लोग मोदी के खिलाफ वोट जिहाद की अपील कराते हैं।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है। यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढिय़ों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है। गरीब मां-बाप ने घर-जमीन बेचकर, कर्ज लेकर इनके (टीएमसी) मंत्रियों को घूस दी। आज वे सारे नौजवान सडक़ों पर हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर इनका क्या कसूर था? मैं आप सबको गारंटी देता हूं, इन्होंने आपके घर बिकवाए हैं। मोदी टीएमसी के भ्रष्टाचारियों के बंगले, उनकी गाडिय़ां, ये सब कुछ बिकवाकर रहने वाला है।