विश्व तंबाकू निषेध दिवस : युवा भाजपा नेता हिमांशु भट्ट ने लोगों को दिलाई तम्बाकू न खाने की शपथ
लखनऊ। दुनिया भर में हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे या एंटी-टोबैको डे मनाया जाता है। हिंदी में इसे विश्व तंबाकू निषेध दिवस या तंबाकू विरोधी दिवस कहते हैं। हर कोई जानता है कि तंबाकू खाना उनकी सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसके सेवन से कभी परहेज नहीं करते। इसलिए, तंबाकू विरोधी दिवस पर लोगों को जागरूक करने, तंबाकू को छोड़ने और कभी हाथ नहीं लगाने के लिए जागरूक किया जाता है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज इंदिरा नगर के डी ब्लॉक स्थित आयुष्मान हेल्थ सेंटर में डॉक्टर अंजली सिंह और भाजपा नेता हिमांशु भट्ट के अलावा जी.एस.चतुर्वेदी, फूलचंद, महेश प्रसाद, मीना, निधि, लीलावती व अन्य महिलाओं ने तंबाकू को ना खाने व परिवार व बच्चों को तंबाकू के सेवन से दूर रखने की शपथ ली।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व
विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। क्योंकि सोशल मीडिया और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वगैरह के जरिए दुनिया भर में युवा तेजी से तंबाकू प्रोडक्ट्स के आकर्षण और संपर्क में आ रहे हैं। यह उनके स्वास्थ्य और समाज के कल्याण के लिए एक बड़ा खतरा है। दुनिया भर के सर्वेक्षण लगातार दिखा रहे हैं कि ज्यादातर देशों में 13-15 वर्ष की आयु के बच्चे तंबाकू और निकोटीन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।