उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

लखनऊ : केंद्रीय विद्यालय में वर्ष 1999 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों संग किया पौधारोपण

लखनऊ। गोमती नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय पुरातन छात्र समिति एवं माॅ का ऑचल जनता सेवा सीमित के तत्वावधान में आज प्रातः 8 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर केवी गोमतीनगर के प्राचार्य एस. के. अग्रवाल और केवी शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष के.एम. यादव के नेतृत्व में उपस्थित वर्ष 1999 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं ने विधालय के मैदान में आम, मोहोगनी, नीम सहित कई छायादार वृक्षों के पौधे रोपित किए।
प्राचार्य एस. के. अग्रवाल ने उपस्थित लोगों व मीडिया से कहा कि हम 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं, इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ ही यह है कि प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के प्रति जागरूक हो। यदि प्रकृति का संतुलन बनाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा आवश्यक रूप से लगाना चाहिए क्योंकि वृक्षों से ही जीवन है वृक्ष नहीं तो कुछ नहीं, वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन है, वृक्षों से ही जीवन संभव है। इस भीषण गर्मी का मुख्य कारण है वृक्षों की कमी, व्यक्ति अपनी आवश्यकता के लिए वृक्ष काट देते हैं। हमें वृक्ष को काटना नहीं बल्कि लगाना चाहिए। हमें सिर्फ 5 जून ही नहीं बल्कि प्रत्येक दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाना है और पौधे लगाने है।
इस मौके पर बोलते हुए पूर्व छात्र दीपक सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी से निजात सिर्फ और सिर्फ पेड़ ही दिला सकते है ऐसे में वृक्षारोपण ही एकमात्र विकल्प है। हमारे चारों ओर अगर हरियाली होगी तो गर्मी में काफी कमी आएगी।
वही केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका एवं पूर्व छात्रा श्वेता सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण की सारी जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं है इसमें समाजिक सहभागिता नितांत आवश्यक है। हम सब को मिल-जुलकर वृक्षारोपण के लिए अपनी-अपनी भागीदारी देनी पड़ेगी।
इस अवसर पर अंजार सिद्दीकी, योगेश, धनंजय, फैसल, दीपक सिंह शवेता सिंह ,गौरव, अजय, उमेश, रणंजय, कामिनी, शालिनी सहित कई पूर्व छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण करने में अपना श्रमदान किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *