खेलताजा खबरभारत

T20 World Cup: पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर , 2026 में वर्ल्ड कप के लिए खेलने होंगे क्वालीफायर मुकाबले

T20 World Cup 2024: बारिश के चलते अमरीका और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके चलते दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया। इसके साथ ही अमरीका ने इतिहास रचते हुए सुपर-8 में एंट्री कर ली है। बारिश की भेंट चढ़े इस मुकाबले का सबसे अधिक खामियाजा पाकिस्तान की टीम को भुगतने पड़ा, क्योंकि इस मैच के रद्द होने के कारण पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है, जबकि अमरीका ने 5 प्वाइंट के साथ सुपर 8 में एंट्री कर ली।

बता दें कि पाकिस्तान के सुपर 8 में पहुंचने के लिए अमरीका का आयरलैंड के हाथों हारना बहुत जरूरी था, लेकिन बारिश ने पाकिस्तान की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टूर्नामेंट की शुरूआत से ही पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम को अपने तीन मुकाबलों में से दो में हार झेलनी पड़ी जबकि एक मैच में जीत नसीब हुई। पाकिस्तान की टीम को अभी मैच और खेलना है, यदि वह इस मैच को जीत भी लेती है तो तब भी उसके चार ही प्वाइंट होंगे, जबकी अमरीका दो मैच जीतने और एक मैच रद्द होने के चलते 5 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर 8 में पहुंच गई है।

पाकिस्तान को दोहरा झटका

पाकिस्तान का पूल मैचों में ही वर्ल्ड कप से बाहर होना दोहरे झटके से कम नहीं है, क्योंकि अब उसे 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री नहीं मिलेगी। पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप 2026 में होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। क्वालीफायर मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ही वह वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा बन पाएगा। बता दें कि नियमों के अनुसार टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को अगले वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। लेकिन पाकिस्तान की टीम सुपर-8 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई है जिसके चलते उसे अगले वर्ल्ड कप में खेलने के लिए क्वालीफायर मैच खेलने होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *