नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्री को परोसे गए खाने में ब्लेड मिलने का मामला सामने आया है। एक पैसेंजर ने दावा किया है कि पिछले हफ्ते बंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जाते वक्त एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 175 में उसे परोसे गए खाने में ब्लेड मिला था। पत्रकार मैथर्स पॉल ने सोशल मीडिया पर इस घटना को साझा किया। उन्होंने खाने की प्लेट में ब्लेड की तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद एयर इंडिया ने उस यात्री से संपर्क किया और उसे एकतरफा बिजनेस क्लास टिकट देने की पेशकश की। वह टिकट एक साल तक किसी भी एयर इंडिया की उड़ान के लिए वैलिड था, लेकिन पॉल ने कथित तौर पर एयर इंडिया की उस पेशकश को मानने से इनकार कर दिया और उसे एक तरह का ‘रिश्वत’ करार दिया। एयरलाइन ने इस घटना के लिए यात्री से माफी मांगी है।