पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में मनाया गया 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
लखनऊ। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाकर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया । प्राचार्य संजीव अग्रवाल ने बच्चों को योगाभ्यास का विद्यार्थी जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बताया कि योग करने से बच्चों को पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखने में सुविधा मिलती है । कार्यक्रम प्रांगण में उपस्थित पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के अपर महानिदेशक विजय कुमार , केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के निदेशक मनोज कुमार वर्मा , क्षेत्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जयसिंह यादव , उपनिदेशक डॉ० एस यादव, विद्यालय की उप प्राचार्या संगीता सक्सेना, प्रधानाध्यापक अरूणेश वैश्य, विद्यालय खेल प्रशिक्षक दीप चंद विद्यालय में उपस्थित वरिष्ठ शिक्षक एवं विद्यालय के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
कार्यक्रम में विभिन्न योग की मुद्राओं में योगाभ्यास किया । सूचना प्रसारण मंत्रालय से आए हुए कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति द्वारा योग दिवस की उपयोगिता एवं योग की महत्ता द्वारा रोग मुक्त रहने का संकल्प दिलाया गया । अपर महानिदेशक विजय कुमार ने बच्चों को योग के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि योग करने से बच्चे निरोग रह सकते हैं जिससे कि वह जल्दी-जल्दी बीमार न पड़कर अपनी पढ़ाई में निरंतर बने रह सकते हैं । निदेशक केंद्रीय संचार ब्यूरो लखनऊ मनोज कुमार वर्मा ने सभी को योग दिवस के उपयोगिताओं को दर्शाते हुए कहा कि योग से सिर्फ बाहरी शारीरिक ही नहीं मानसिक शुद्धता एवं सुदृढ़ता स्थापित करने में मदद मिलती है ।
क्षेत्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह द्वारा योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता दर्ज की । प्रतियोगिता के उपरांत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की लखनऊ शाखा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रियंका, पीजीटी हिंदी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर की उप प्राचार्यसंगीता सक्सेना ने विद्यालय प्रांगण में पधारे हुए सभी अतिथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन देखकर सभी के खुशहाल एवं स्वस्थ बने रहने की शुभकामनाएं दी।