खेलताजा खबरभारत

Cricket : राहुल द्रविड़ को मिले भारत रत्न, टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने उठाई मांग

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम को वर्ल्ड कप जीताने में कोच टीम के कोच राहुल द्रविड़ की भी बड़ी भूमिका रही है। क्योंकि टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही टी20 वर्ल्ड कप का यह खिताब अपने नाम किया है। इस खिताब को जीतने के बाद ही राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए उनके लिए भारत रत्न देने की मांग की है।

सुनील गावस्कर का कहना है कि राहुल द्रविड़ इस सम्मान के हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने अपना जीवन भारतीय क्रिकेट को समर्पित किया है। पहले उन्होंने 16 साल बतौर खिलाड़ी देश की सेवा की और अब कोच और एनसीए प्रमुख बन भारतीय क्रिकेट में अपना योगदान दे रहे हैं। गावस्कर ने कहा कि वे एक महान खिलाड़ी और कप्तान रहे हैं। उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में नए टैलेंट को उभारने का काम बखूबी किया और सीनियर के एक बढ़िया कोच भी रहे। उनके मार्गदर्शन में भारत ने पिछले महीने वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के इंतजार को समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *