ताजा खबरभारतराज्य

जमीनी विवाद में कर दी सगे भाई के परिवार की हत्या, मां और 6 महीने के भतीजे को भी नहीं छोड़ा

अंबाला। हरियाणा के अंबाला में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही सगे भाई के पूरे परिवार को खत्म कर दिया है। इतना ही नहीं उनकी हत्या करने के बाद शवों को जलाने का भी प्रयास किया। घटना नारायणगढ़ के रायपुर रानी के नजदीकी गांव रतो में रविवार देर रात को पेश आई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर अधजले शवों को कब्जे में लेकर अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस घटना में पिता और सात साल की बच्ची घायल हुई है। घायल हुए पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि सात साल की घायल बच्ची को चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सारा घटनाक्रम जमीनी विवाद को लेकर हुआ है। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी रिटायर्ड फौजी है।

जानकारी के अनुसार रिटायर्ड फौजी भूषण और हरीश दोनों भाइयों की दो एकड़ जमीन थी। इसी पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। कई बाद दोनों भाईयों में इसको लेकर पहले बहस भी हुई थी। आरोपी उसी की रंजिश रखे हुआ था और इसी रंजिश में उसने अपने ही सगे भाई, भाभी, 6 महीने के भतीजे, 5 साल की भतीजी और मां की हत्या कर दी, जबकि विरोध करने पर पिता और एक 7 साल की भतीजी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतकों की पहचान हरीश (35), सोनिया (32), सरोपी (65), यशिका (5), मयंक (6 माह) के तौर पर हुई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने का बाद आरोपी भूषण मौके से फरार हो गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *