खेलताजा खबरभारत

World Cup 2027 खेलेंगे रोहित और विराट

अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद चर्चा यही हो रही है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद 2027 का विश्वकप खेलेंगे। फैंस तो यही चाहते हैं कि विराट और रोहित शर्मा विश्वकप खेलें। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम में हैड कोच गौतम गंभीर ने भी इन दोनों खिलाडिय़ों के विश्वकप खेलने पर मुहर लगा दी है। गौतम गंभीर ने कहा कि फिटनेस बरकरार रहने पर रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्ष 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में खेल सकते हैं।

श्रीलंका रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में गंभीर ने कहाकि उन्होंने दिखाया है कि वे बड़े मंच और बड़े टूर्नामेंट्स में क्या कर सकते हैं, फिर चाहे वह टी-20 विश्व कप हो या फिर एकदिवसीय विश्व कप। मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि दोनों में बहुत क्रिकेट शेष है। अभी चैंपियंस ट्रॉफी और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा दौरा होना है और ये दोनों निश्चित रूप से वहां प्रदर्शन करने को उत्साहित होंगे। अगर उनकी फिटनेस बरकरार रहती है, तो वह 2027 एकदिवसीय विश्वकप का भी हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका फैसला मैं नहीं ले सकता, यह निर्णय उनको ही लेना है। यह फैसला खिलाडिय़ों को ही करना होता है कि वह टीम की सफलता में कब तक और कितना योगदान दे सकते हैं। आखिर में टीम ही सबसे जरूरी है। रोहित और विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और अब भी वह बहुत कुछ भारतीय क्रिकेट को दे सकते हैं। कोई भी टीम उन्हें अधिक समय तक अपने साथ रखना चाहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *