
दांबुला। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने वूमंस एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में नेपाल को 82 रन के अंतर से हराया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन बनाए। जवाबी पारी में नेपाल की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंचा
भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीमें एक ही ग्रुप में थीं। इस दौरान टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीते और वह छह अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों में से दो मैचों में बाजी मारी और भारत के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। पाक चार अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहा। वहीं, नेपाल तीन मैचों में एक जीत के साथ तीसरे नंबर पर रहा। दूसरी ओर यूएई की टीम को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा.