उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत
बंदरों के आतंक व दो विभागों की खींचतान में परेशान आम जनता
लखनऊ। इंदिरा नगर सेक्टर 15/ 32 के आसपास लगभग 200 मकान के क्षेत्र में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। उत्पाती बंदरों ने कई लोगों को काट लिया है। स्थानीय निवासी घबराए हुए हैं घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
इंदिरा नगर सद्भावना एवं सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष हिमांशु भट्ट ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेेकर नगर आयुक्त अरविंद राव व क्षेत्रीय वन अधिकारी तथा डीएफओ से भी बातचीत की। लेकिन अधिकारी दूसरे के पाले मे अपनी गेंद डालने मे लगे हुए हैं। एक ओर वन विभाग के लोग कह रहे हैं कि यह काम नगर निगम करेगा और वहीं नगर निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि काम वन विभाग करता था वही करेगा , हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।
इन दोनों विभागों की खींचतान में आम जनता परेशान है और बंदरों के आतंक के कारण उनका जीवन जीना दूभर हो गया है l