उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

हिमांशु भट्ट बने लखनऊ व्यापार मंडल के संगठन मंत्री , इंदिरा नगर परिक्षेत्र के प्रभारी

लखनऊ। आज दिनांक 13 अगस्त, 2024 दिन मंगलवार को लखनऊ व्यापार मण्डल द्वारा हिमांशु भट्ट को लखनऊ व्यापार मंडल के संगठन मंत्री का पद सौंपा गया। इसके साथ ही उन्हें इंदिरा नगर परिक्षेत्र के प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने संचालन महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी ने किया।
लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम कपूर, सतनाम सिंह, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, चिराग अंशुल, अभिषेक सिंह चैहान, परमजीत सिंह नरेश अग्रवाल नितिन जैन, यशपाल, ऋषि मेहरा सन्तोष त्रिपाठी सभाजीत वर्मा, जावेद अहमद आदि मंचासीन रहे।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने प्रभारी हिमान्शु भट्ट, नवीन कुमार गुप्ता प्रदीप अग्रवाल, रोमित खत्री कपिल सोनी, प्रखर बंसल, वी.एम. सिंह, शशिकान्त तिवारी, गौरव विमल, अमन वर्मा, अतुल तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, अभय कान्त गुप्ता, हरिश्चन्द्र गुप्ता, उदय शंकर शुक्ल, शिवकुमार दुबे, राकेश सिंह, महेश कुमार राहुल जायसवाल, श्रीराम यादव शरद गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, विनीत जैन, फूलचन्द्र लोधी, शिवम श्रीवास्तव, राकेश सिंह, मारकण्डेय यादव, जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों को अपनी समस्याओं को मुखरित होकर कहना एवं संघर्ष करना पड़ेगा। हमारी जो भी समस्या है चाहे वह आवाषीय कालोनी में दुकानों की हो या जीएसटी, नगर-निगम, पार्किग, पुलिस इत्यादि सभी विमागों की समस्यों के लिए सभी व्यापारियों को मुखरित होकर एक मुहिम के रूप में उठाना पड़ेगा और सम्बन्धित विभाग के विभागाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, सम्बन्धित विभाग के मंत्री को टैग कर व्यापारियों की समस्या को सोशल मीडिया पर जोर-शोर से उठायें।
और अपने सभी पदाधिकारियों से कहा कि जिन व्यापारियों को शोसल मीडिया चलाना नहीं आता है उनके लिए कार्यशाला लगाकर शोसल मीडिया चलाना शिखाएं और जागरूक करें और व्यापारियों की समस्या प्रमुखता से सोशल मीडिया पर उठायें हमें कोई औतार नहीं बचाने आएगा हमें अपनी लड़ाई स्वयं लड़नी होगी।

वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने आज की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापार मण्डल का यह नारा रहा है कि न कोई कोम न कोई पार्टी हम सब पहले व्यापारी है। हम सब लखनऊ के व्यापारी है व्यापारी की समस्या एवं पीड़ा को भली भांति जानते है लखनऊ व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष इन्दिरा नगर परिक्षेत्र व्यापार मण्डल के प्रभारी हिमान्शु भट्ट जी को जिम्मेदारी दी गयी है कि इन्दिरानगर परिक्षेत्र में छोटी-छोटी बाजारें खुली है वहां भी व्यापार मण्डल का गठन किया जाय लखनऊ व्यापार मण्डल को और मजबूत कर सभी व्यापारियों की समस्याओं को हल कराया जाएगा। बहुत से व्यापारियों की यह हैसियत नहीं होती है की 20-30 लाख की दुकान खरीद कर कर सकें वह अपने घर में ही छोटी दुकान खोल लेते है और अपनी रोजी रोटी चलाते है ऐसे में सरकार के द्वारा यदि उन व्यापारियों के रोजगार को छीनने का कार्य करेगी तो व्यापार मण्डल मुहित चलाकर संघर्ष करेगा।
कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता जी ने कहा कि इन्दिरा नगर क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है इसमें छोटी-छोटी बाजारें विकसित हो गयी है आज लखनऊ व्यापार मण्डल के द्वारा इन्दिरानगर परिक्षेत्र का गठन किया गया है जिसका प्रभारी हिमान्शु भट्ट को बनाया गया है जो कि एक सामाजिक व्यापारिक है जो कि निःस्वार्थ भाव से जनता की समस्या के लिए 24घंटे तत्पर्य रहते है हिमान्शु भट्ट जी लखनऊ व्यापार मण्डल के जुड़कर व्यापारी समाज को और मजबूत करेंगे।
महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी जी ने कहा कि हिमान्शू भट्ट जी एवं नवगठित टीम को बधाई दी कहा कि इन्दिरानगर परिक्षेत्र को गठन होने से नये क्षेत्रों के व्यापारियों की समस्याओं से लखनऊ व्यापार मण्डल अवगत होगा जिससे उनकी समस्या समबन्धित विभाग से मिलकर हल करायी जा सकेगी। जिन क्षेत्रों में हमारे व्यापार मण्डल इकायी नहीं है वहां पर हमारे प्रभारी जाकर व्यापार मण्डल इकायी का गठन कर लखनऊ व्यापार मण्डल को और मजबूत करने का काम करेंगे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *