फन माॅल के प्रवेश द्वार पर बच्चों के स्विमिंग पूल मे गंदा पानी जमा, पनप सकते हैं डेंगू के मच्छर
लखनऊ। बरसात के समय घर व घर के बाहर तथा अन्य कई जगहों पर पानी जमा हो जाता है और लोग लापरवाही में उस पर ध्यान नही देते जिसकी वजह से डेंगू व चिकनगुनिया की बीमारी फैलाने वाले मच्छर पनपते हैं और लोगों को बीमार करते हैं जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड लग जाती है। डेंगू व चिकनगुनिया से पीड़ित कई मरीजों की तो मौत भी हो जाती है।
ऐसी ही लापरवाही का मामला गोमती नगर स्थित फन माॅल के प्रवेश द्वार पर बच्चों के स्विमिंग पूल मे जमा गंदे पानी का देखने को मिला जहां बच्चों के स्विमिंग करने के लिए बाजार में मिलने वाले प्लास्टिक के स्विमिंग पूल में कई दिनो पुराना पानी भर कर रखा गया है जिसे देखकर उसमें मच्छरों के लार्वा के होने का अंदाजा लगाया जा सकता है।
फन माॅल के प्रबंधन द्वारा इस स्विमिंग पूल तथा माॅल में अन्य जगहों पर जमा पानी को तत्काल हटवाकर वहां दवा का छिड़काव करवाने की जरूरत है, जिससे माॅल में आने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।