जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों के भागने के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से गोला-बारुद बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर आज तडक़े सुरनकोट के चामर्ड इलाके में पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया। इलाके की घेराबंदी के बाद सुरक्षा बल के जवान लक्षित स्थल की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई, हालांकि घने जंगल का फायदा उठाकर आतंकवादी वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और गोला-बारूद, खाद्य पदार्थ और कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।