उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

यूपी में खत्म हुआ आदमखोर भेड़िए का आतंक, बाघ-तेंदुए के हमले जारी, एक महीने में 5 मौतें

बहराइच।  उत्तर प्रदेश में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म हो चुका है। तमाचपुर गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ग्रामीणों ने पीट-पीट कर आदमखोर भेड़िए को मार डाला। बहराइच जिले की महसी तहसील के करीब 50 गांव में आदमखोर भेड़ियों का आतंक था। वन विभाग के अनुसार छह भेड़िए इंसानों पर हमला कर रहे थे। इनमें से पांच को पकड़ा जा चुका था, लेकिन छठा भेड़िया वन विभाग की पहुंच से दूर था, जिसे गांव के लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया। हालांकि, बाघ और तेंदुल के हमले अभी भी जारी हैं। पिछले एक महीने में कुल पांच मौतें हुई हैं, जिसमें दो बाघ के हमले में, दो तेंदुए हमले में मौत एक भेड़िये के हमले में हुई है।

शनिवार रात लखीमपुर खीरी के गंगाबेहड़ गांव में में तेंदुए ने 12 साल के बच्चे को अपना शिकार बनाया। मृतक बालक अपने पिता के साथ खेत से लौट रहा था। रास्ते में ही तेंदुए ने झपट्टा मारा और बच्चे को खींच ले गया। कई घंटे बाद गन्ने के खेत में बच्चे की लाश मिली। अब वन विभाग के सामने आदमखोर बाघ और तेंदुए को पकड़ने की चुनौती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *