ताजा खबरदिल्लीभारत

Delhi-NCR में निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक, जहरीली हवा के चलते अब ग्रैप-3 लागू

नई दिल्ली। तमाम प्रयासों के बावजूद दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है और इसे देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह आठ बजे से ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो जाएगा। केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण को लागू करने का फैसला लिया है। सीएक्यूएम ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। ग्रैप के तीसरे चरण के तहत निर्माण और विध्वंस से जुड़े कार्यों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा निर्माण सामग्री को ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। पेंटिंग, पॉलिशिंग और वर्निशिंग से जुड़े कार्यों पर रोक रहेगी। सिर्फ वही निर्माण कार्य जारी रहेंगे, जो राष्ट्रीय तौर पर जरूरी हैं।

वहीं, पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला भी लिया गया है। छोटे बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जाएगा। प्रमुख सडक़ों पर जल छिडक़ाव बढ़ाया जाएगा। अब एनसीआर से प्रदूषण फैलाने वाली बसों की दिल्ली में एंट्री नहीं होगी। सीएनजी, बीएस-6और इलेक्ट्रिक बसों को इसमें छूट रहेगी। इसके अलावा अखिल भारतीय पर्यटक परमिट वाली बसों या टेंपो यात्रियों पर भी यह लागू नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *