ताजा खबरभारतराज्य

राहुल का हेलिकॉप्टर रोका, झारखंड के गोड्डा में एटीएस से नहीं मिली उड़ान भरने की मंजूरी

 धनबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। इससे पहले चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उडऩे की परमिशन ही नहीं मिली। खबर है कि गोड्डा में चुनाव प्रचार के लिए आए राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर रोक दिया गया। एटीसी की तरफ से उन्हें क्लीयरेंस ही नहीं मिला,जिसके चलते राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर डेढ़ घंटे तक रुका रहा। इसके कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया। शुक्रवार को एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर काफी देर तक गोड्डा में ही खड़ा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *