ताजा खबरभारतराज्य

जम्मू में एनआईए ने खंगाले 10 ठिकाने…

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार को एक साथ कई ठिकानों पर छापामारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की देश में घुसपैठ को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में गुरुवार सुबह जम्मू संभाग में करीब दस स्थानों पर छापामारी की। एनआईए ने जम्मू रीजन, उधमपुर सहित रामबन में कई ठिकानों पर छापा मारा है। पिछले कुछ समय से लगातार जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

इस ऑपरेशन में एनआईए अधिकारियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की मदद से अजांम दिया। टीम का पूरा फोकस आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को खत्म करने पर है, जिसमें ओवरग्राउंड वर्कर, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी, संदिग्ध गाइड और शरण देने वाले शामिल हैं। बता दें कि एक हफ्ते पहले अहमदाबाद की टीम ने भी जम्मू में छापा मारा था। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवाद को बढ़ावा देने और फंडिंग के लिए मादक दवाओं की खरीद-बिक्री करने लिए प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की साजिश से जुड़े 2020 के कश्मीर नार्को-आतंकवाद मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि मुनीर अहमद बंदे पिछले चार सालों से फरार था। वह एक साजिश का अहम हिस्सा था, जिसका उद्देश्य जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंक फैलाने के लिए फंडिंग जुटाई थी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *