लंदन। शुक्रवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सुबह पहले अमरीकी दूतावास के पास ‘जोरदार धमाका’ सुना गया। इसके बाद लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के एक बड़े हिस्से को सुरक्षा कारणों से खाली कराए जाने से हडक़ंप मच गया। लंदन स्थित अमरीकी दूतावास के पास शुक्रवार को एक संदिग्ध पैकेज मिलने से हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि इस पैकेज में विस्फोटक था। खुद लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि नाइन एल्म्स में अमरीकी दूतावास के पास एक संदिग्ध पैकेज की सूचना मिली। इसके बाद नियंत्रित विस्फोट किया गया। घटना के बाद क्षेत्र को एहतियातन घेर लिया गया था।
उधर, ब्रिटेन के दूसरे सबसे व्यस्त गैटविक एयरपोर्ट के साउथ टर्मिनल में शुक्रवार को एक सुरक्षा घटना के कारण बड़े हिस्से को खाली कराया गया, जिससे हजारों यात्री सडक़ और पार्किंग क्षेत्रों में फंस गए। एयरपोर्ट प्रशासन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं, जिनमें यात्रियों को एयरपोर्ट से दूर जाते हुए और बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा होते हुए देखा जा सकता है।