ताजा खबरभारतराज्य

उद्धव के कई विधायक संपर्क में; शिंदे गुट के दावे ने बढ़ाई टेंशन, ठाकरे ने लिखवा लिया एफिडेविट

मुंबई। उद्धव ठाकरे को एकनाथ शिंदे गुट ने नई टेंशन दी है। शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावाले का कहना है कि उद्धव ठाकरे के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं और साथ आना चाहते हैं। उधर, रत्नागिरी सीट से जीत हासिल करने वाले शिवसेना (शिंदे) विधायक उदय सामंत ने भी दावा करते हुए कहा है कि यूबीटी शिवसेना के पांच विधायक शिंदे सेना शामिल होना चाहते हैं। इससे पहले एनसीपी चीफ व्हिप अनिल पाटिल ने भी इसी तरह का दावा करते हुए कहा था कि महाविकास अघाड़ी में अस्थिरता बनी हुई है और इनके पांच से छह विधायक अगले चार महीने में महायुति में शामिल हो सकते हैं।

माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे गुट के इस दावे के बाद उद्धव सेना अलर्ट हो गई है। यही नहीं उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर सभी 20 विधायकों की सोमवार को मीटिंग बुलाई गई। इस मीटिंग में विधायकों से कहा गया है कि वे लिखकर दें कि पाला नहीं बदलेंगे। इन सभी विधायकों से एफिडेविट लिए गए हैं, जिसमें लिखवाया गया है कि वे पार्टी के प्रति वफादार रहेंगे और जिस भी नेता को इनका मुखिया चुना जाएगा, उसे वे स्वीकार करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *