उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

सपा महाराष्ट्र में बीजेपी की ‘बी’ टीम- आदित्य ठाकरे

मुंबई। समाजवाद पार्टी (सपा) के महाविकास अघाड़ी (एमवीए) से अलग होने के बाद विधानमंडल में शिवसेना (यूबीटी) विधायक दल के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि सपा महाराष्ट्र में भाजपा की बी टीम है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने शनिवार को एमवीए से अलग होने की घोषणा की थी। शिवसेना (यूबीटी) ने छह दिसंबर को बाबरी विध्वंस की बरसी पर अखबार में एड छपवाकर बधाई दी थी। उद्धव ठाकरे के करीबी मिलिंद नार्वेकर ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया था।

इससे नाराज अबू आजमी ने कहा था कि भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराने वालों को बधाई दी। उद्धव के करीबी ने सोशल मीडिया पर मस्जिद ढहाए जाने की तारीफ की। हम एमवीए से अलग हो रहे हैं। इस पर जवाब देते हुए आदित्य ने रविवार को कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के बारे में बात नहीं करना चाहता। अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में उनके कुछ नेता भाजपा की मदद करते हैं। उनकी बी-टीम बनकर काम करते हैं।

 

आजमी ने कहा था, सपा अकेले चल लेगी

आजमी ने एक्स पोस्ट पर लिखा था कि सपा अकेले चल लेगी, लेकिन शिवसेना यूबीटी की सांप्रदायिक विचारधारा का हिस्सा बनना हमें गवारा नहीं। समाजवादी पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ थी, है और हमेशा रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *