मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के सबसे भरोसेमंद जनरलों में से एक लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या ने रूस को हिला कर रख दिया है। एक बम धमाके में किरिलोव की मौत के बाद रूस ने यूक्रेन से इसका जबरदस्त बदला लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में रूस ने 540 यूक्रेनी सैन्यकर्मियों को मार गिराया है। इसके साथ ही कई अमरीकी और पोलिश बख्तरबंद गाडिय़ां और वाहनों को भी ध्वस्त कर दिया गया है। रूस की जैपड (पश्चिम) और त्सेंट्र (केंद्र) सेना ने यूक्रेन के 11 जवाबी हमलों को विफल कर दिया। जैपड ग्रुप ने 440 यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया, जबकि युग (दक्षिण) ग्रुप ने 350 सैनिकों को खत्म किया।
जेलेंस्की का दावा, मारे सैनिकों के चेहरे जला रहा रूस
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करके चौंकाने वाला दावा किया है। जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूसी सैनिक कुस्र्क क्षेत्र में दफनाने से पहले मृत उत्तर कोरियाई सैनिकों की पहचान छिपाने के लिए उनके चेहरे जला रहे हैं। जेलेंस्की इससे पहले दावा कर चुके हैं कि कुस्र्क क्षेत्र में रूस ने उत्तर कोरिया के सैनिकों को लड़ाई में उतारा है। जेलेंस्की ने लिखा कि रूस ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की उपस्थिति को छिपाने की कोशिश की।