नई दिल्ली। मुंबई हमले (26/11) के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जाएगा। अमरीकी कोर्ट ने भारत-अमरीका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है। जिसके बाद राणा को डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 अगस्त, 2024 को राणा ने अपील प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अपील की थी, जिसे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने खारिज किया था। अमरीकी अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत भेजा जा सकता है।
मुंबई हमले की 405 पन्ने की चार्जशीट में राणा का नाम भी आरोपी के तौर पर दर्ज है। इसके मुताबिक राणा आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है। चार्जशीट के मुताबिक राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था।