उत्तर प्रदेशताजा खबरभारत

Sambhal News : संभल में खुदाई के दौरान दिखे खतरे के संकेत, एएसआई टीम ने सर्वे के बाद दी चेतावनी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में राजा आत्मा राम की ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई बुधवार को े13वें दिन 25 फुट तक पहुंच गई। इस दौरान बावड़ी की दूसरी मंजिल का गेट सामने आ गया। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने अंदर एंट्री कर सर्वेक्षण किया। सर्वे के दौरान कुछ खतरे के संकेत मिले हैं। एएसआई की टीम ने जब अंदर सर्वे किया, तो बावड़ी की दीवारों की कमजोरी, मंजिल के नीचे रेत और ऑक्सीजन की कमी जैसे संकेत मिले। इन स्थितियों को देखते हुए एएसआई ने मजदूरों को दूसरी मंजिल के अंदर जाने से रोक दिया है और खुदाई में सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। संभल के चंदौसी में ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई का बुधवार को 13वां दिन था।

अब तक 25 फुट तक मिट्टी निकाली जा चुकी है। इसी के साथ राजा आत्मा राम की बावड़ी की दूसरी मंजिल दिखाई देने लगी है। दूसरी मंजिल के गेट से मलबा हटते ही एएसआई की टीम मुंह पर रुमाल बांधकर अंदर घुसी और सर्वे किया। एएसआई की टीम जब सर्वे कर बाहर निकली तो मजदूरों को दूसरी मंजिल में अंदर न जाने को कहा। इस दौरान मलबा हटा रहे मजदूर ने बताया कि बावड़ी की दूसरी मंजिल में नीचे रेत दिखाई दी है। दीवारें टूट रही हैं। मंजिल धंसने का खतरा बना हुआ है। नीचे ऑक्सीजन की भी कमी है। अंदर जाने से गर्मी लगने लगती है, जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है। एएसआई ने स्पष्ट किया है कि अंदर जाने में बड़ा खतरा है। बावड़ी की स्थिति को देखते हुए और अधिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बावड़ी के अंदरूनी हिस्से की संरचना और खुदाई के दौरान मिले संकेत इतिहास रहस्यों को उजागर कर सकते हैं। राजा आत्मा राम की यह बावड़ी अपने समय में पानी के स्त्रोत के रूप में जानी जाती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *