हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बुधवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में हरियाणा के रेवाड़ी निवासी चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। दुर्घटना बहादराबाद थाने के पास शनि देव मंदिर के सामने हुई। रुड़की की ओर से आ रही यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि मृतकों के नाम केहर सिंह, आदित्य, मनीष और प्रकाश हैं। जबकि घायल महिपाल को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक फजलुर्रहमान भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ऋषिकेश में ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम जा रहा था और सड़क किनारे ट्रक खड़ाकर वाशरूम गया था तभी रुड़की से आ रही तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक से जा टकराई।